दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालता: 450 के पार हुआ AQI, ऑनलाइन होंगी 10वीं-12वीं की क्लासेस, 50 फीसदी नौकरीपेशा करेंगे वर्क फ्रॉम होम

450 के पार हुआ AQI, ऑनलाइन होंगी 10वीं-12वीं की क्लासेस, 50 फीसदी नौकरीपेशा करेंगे वर्क फ्रॉम होम
  • दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
  • एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 450 के पार
  • प्रदूषण की वजह आसपास खेतों में जलने वाली पराली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार दर्ज किया गया जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। जिसके चलते कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 18 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR में संशोधित ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे फेज को लागू करने की घोषणा की है।

दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लोन ने ऐलान किया है कि सोमवार को दिल्ली सभी स्कूलों में दसवी और बारहवीं को छोड़कर बाकी की सभी क्लासेस ऑनलाइन होंगीं। अभी तक पांचवीं तक क्लासेस ऑनलाइन लग रही थीं।

वहीं, दिल्ली-NCR राज्यों में सरकारी, नगर निगम और निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या आधी की जा सकती हैं। 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की परमिशन दी जा सकती है।

इस वजह से हुआ सबसे ज्यादा जिम्मेदार

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह 7 बजे दिल्ली की 14 लोकेशन पर AQI 400+ दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 37% प्रदूषण दिल्ली और आसपास के राज्यों में पराली जलाने की वजह से हुआ है। वहीं, 12 फीसदी प्रदूषण का कारण गाड़ियों से होने वाला कार्बन उत्सर्जन है।

दिल्ली के अलावा हरियाणा के भी कई शहरों में AQI 400 के करीब पहुंच गया है। इसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्णय लिया है।

Created On :   18 Nov 2024 12:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story