ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई: दिल्ली पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, रमेश नगर से जब्त की 2000 करोड़ रुपये की कोकीन
- दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज
- दिल्ली पुलिस को मिली एक और कामयाबी
- रमेश नगर से जब्त की 2000 करोड़ रुपये की कोकीन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस को को रमेश नगर के एक गोदाम से 2000 करोड़ की कोकीन बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने 200 किलो कोकिन गैरकानूनी तौर पर जब्त की है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, महिपालपुर से दिल्ली पुलिस ने 560 किलोग्राम की कोकीन जब्त की थी। इस कोकीन की कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपये बताई गई थी।
रमेश नगर में स्पेशल सेल की छापेमारी
महिपालपुर से जब्त 5000 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में पुलिस की स्पेश सेल को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल सेल ने 7वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके तार सिंडिकेट से जुडे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस आरोपी का नाम अखलाख बताया जा रहा है। अखलाख यूपी के हापुड़ का निवासी है। स्पेशल सेल ने अखलाख से पूछताछ के बाद ही रमेश नगर में दबिश देकर 200 किलो कोकीन जब्त की है।
दिल्ली के कई इलाकों में हो रही जांच
दिल्ली में सिंडीकेट से संबंधित सभी पहूलों पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस कार्गो रूट से सड़क तक की छानबीन में जुटी हुई है। इसके तहत पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े 7वें आरोपी की गिरफ्तारी की है। ड्रग्स सिंडिकेट में अब तक उसकी भूमिका ट्रांसपोर्टेशन की रही है।
यूके से जुड़े है तार
रमेश नगर के गोदाम से जब्त कोकीन में ड्रग्स रखने वाला व्यक्ति की पहचान यूके का नागरिक के तौर पर सामने आई है। गोदाम में कोकिन रकने के बाद से वह अंडरग्राउंड है। दिल्ली के स्पेशल सेल ने अखलाख से पूछताछ के बाद उन्हें यूके के नागरिक की सूचना प्राप्त हुई थी।
Created On :   11 Oct 2024 12:33 AM IST