चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 'टीम इंडिया को 'विराट' विजय की बधाई..', पाकिस्तान को हराने पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई

टीम इंडिया को विराट विजय की बधाई.., पाकिस्तान को हराने पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई
  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया
  • टीम इंडिया की जीत का पूरी देश में मन रहा जश्न
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम को अलग अंदाज में दी बधाई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के पांचवे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारत वासियों एवं टीम इंडिया को 'विराट' विजय की हार्दिक बधाई!जय हिंद।"

भारत की जीत पर पूरे देश के साथ यूपी के कई शहरों में जश्न का माहौल है। फैंस जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। टीम इंडिया की जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बधाई दी है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "Well Played, Team Bharat! ICC चैंपियंस ट्रॉफी के एकदिवसीय मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! युवा खिलाड़ियों का जोश, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। यह जीत न केवल क्रिकेट मैदान पर बल्कि करोड़ों देशवासियों के दिलों में भी उत्साह और जश्न का अवसर लेकर आयी है!जय हिंद!"

बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। 242 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर केवल 42.3 ओवर में पा लिया। टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56, शुभमन गिल ने 46 रन और रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए।

वहीं, पाकिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शकील ने बनाए। उन्होंने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाए। इसके साथ ही कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46, खुशदिल ने 38 रन, बाबर आजम ने 23 रन और इमामुल हक महज 10 रन बनाए।

Created On :   24 Feb 2025 12:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story