डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक: कहां बनेगा पूर्व पीएम की याद में स्मारक? केंद्र सरकार ने परिवार को दिए विकल्प, समझ लीजिए स्मारक बनाने की पूरी प्रक्रिया
- 26 दिसंबर को हुआ था पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन
- स्मारक बनाने पर हो रही चर्चा
- केंद्र सरकार ने दिए डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को विकल्प
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर उनके परिवार को विकल्प दिए गए हैं। जिसमें से उनको चुनना है कि वे क्या चाहते हैं। इन विकल्पों में राष्ट्रीय स्मृति स्थल के साथ-साथ कुछ और स्थान भी शामिल किए गए हैं। जहां पर उनके स्मारक बनने की संभावना है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, परिवार की तरफ से स्मारक की जगह चुनने के बाद, ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। ये ट्रस्ट स्मारक निर्माण की योजना और उसके बाद की सारी एक्टिवीटी का ध्यान रखेंगे। परिवार की तरफ से अब तक किसी भी खास जगह का फैसला नहीं आया है।
स्मारक बनाने का क्या होता है प्रोसेस?
स्मारक की जमीन के लिए ट्रस्ट आवेदन करेगा। इसके बाद जमीन आवंटन होगा, उसके बाद सीपीडब्ल्यूडी के साथ एमओयू पर दस्तखत होंगे। फिर स्मारक बनने का काम आगे बढ़ना शुरू होगा।
कहां पर बनाया जा सकता है स्मारक?
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर 2024 को हुआ था। जिसके बाद उनके स्मारक को लेकर कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार से मांंग की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, स्मृति स्थल के अलावा किसान घाट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन भी दी जाने की संभावना है।
Created On :   1 Jan 2025 6:57 PM IST