दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से कल भरेंगे नामांकन, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को देंगे टक्कर
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से कल (बुधवार) नामांकन पर्चा भरेंगे। इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
नई दिल्ली सीट पर तीन दिग्गज नेताओं के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। पहले माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। हालांकि, जब कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को टिकट दिया तो सब हैरान रह गए। इसके अलावा बीजेपी ने भी अपने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।
नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि, संदीप दीक्षित पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं। जब अरविंद केजरीवाल में राजनीति नहीं आए थे। उससे काफी पहले 2004 में ही संदीप दीक्षित पूर्वी दिल्ली से सांसद बन चुके थे। 2009 के चुनाव में वो दोबारा सांसद बने। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार और पश्चिमी दिल्ली सीट से पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। ऐसे में केजरीवाल अब दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि, प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं।
जानें कब तक है नामांकन प्रक्रिया
10 जनवरी से दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी तक है। 17 जनवरी के बाद नामांकन मंजूर नहीं किए जाएंगे। इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी को है। राज्य में कुल 70 सीटों पर 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। राज्य में बीते दस साल से अरविंद केजरीवाल की सरकार है।
राज्य में सियासत तेज
बीजेपी ने 59 सीटों और कांग्रेस ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। सभी पार्टियों की ओर से लगातार कई तरह की घोषणा की जा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने वादों के अलावा अन्य कई घोषणाएं की है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस इस बार केजरीवाल की पार्टी को सत्ता से बाहर करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। हालांकि, अब यह चुनावी नतीजों से ही स्पष्ट होगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है।
Created On :   14 Jan 2025 1:49 PM IST