प्रौद्योगिकी और परंपरा एक साथ: भारत अपनी पसंद पर कभी भी दूसरों को वीटो करने की इजाजत नहीं देगा-विदेश मंत्री

भारत अपनी पसंद पर कभी भी दूसरों को वीटो करने की इजाजत नहीं देगा-विदेश मंत्री
  • भारत राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए कुछ भी करेगा
  • 27वें एसआईईएस श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित जयशंकर
  • भारत की धरोहर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है-विदेश मंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि भारत बिना किसी दबाव के अपनी पसंद पर कभी भी दूसरों को वीटो करने की इजाजत नहीं देगा। उन्होंने आगे कहा भारत राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो कुछ भी सही होगा, उसे बिना किसी दबाव के करेगा।

विदेश मंत्री ये सब बीते दिन शनिवार को मुंबई में एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस खास मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर को 27वें एसआईईएस श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज दुनिया के लोग अस्वस्थ आदतों, तनावपूर्ण लाइफ स्टाइल जीवनशैली और बार-बार होने वाली जलवायु घटनाओं से परेशान हो रहे है, उनसे जूझ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा वैश्वीकरण के दौर में, प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए। भारत की धरोहर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा आजादी को कभी भी तटस्थता के साथ भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए। हम अपने राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए सही कदम उठाने से नहीं डरेंगे। भारत एक असाधारण राष्ट्र है, भारत एक सभ्यता वाला देश है। उन्होंने कहा कि इसकी सांस्कृतिक ताकत को पूरी तरह से इस्तेमाल करने से ही वैश्विक स्तर पर प्रभाव पड़ेगा। विदेश मंत्री ने कहा युवा पीढ़ी अपनी विरासत के मूल्य को समझे। उन्होंने आगे कहा हमारे पास विकास के कई रास्ते हैं लेकिन कुछ मसले हैं जिन्हें सुलझाना भी होगा

Created On :   22 Dec 2024 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story