कटरा बस हादसा: कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू, जम्मू SSP ट्रैफिक का आया बयान

कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू, जम्मू SSP ट्रैफिक का आया बयान
  • कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
  • रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू
  • जम्मू SSP ट्रैफिक का आया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के मांडा इलाके में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया है। कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। हताहत की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बस डिसबैलेंस हो होकर खाई में गिरी है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।

SP विवेक शेखर ने घटना पर दिया बयान

वहीं, मामले पर सिटी नॉर्थ जम्मू SP विवेक शेखर ने कहा, "बस में सवार 17 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत अभी स्थिर है। ड्राइवर अभी भी वाहन में फंसा हुआ है। हम उसकी स्थिति के बारे में तभी बता पाएंगे जब वह वाहन से बाहर निकलेगा।"

SSP ट्रैफिक का बयान

मामले पर जम्मू SSP ट्रैफिक का बयान आया है। जम्मू SSP ट्रैफिक फिजल कुरैशी ने कहा- बस कटरा से जम्मू आ रही थी। इसमें 19 के करीब लोग सवार थे। लगभग सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे में 17 लोग घायल हैं।

Created On :   22 Feb 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story