पश्चिम बंगाल में प्रोटेस्ट: 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों की गई नौकरी, कोलकाता में भारी विरोध प्रदर्शन, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग, टीचरों से मिलीं सीएम

25 हजार से ज्यादा शिक्षकों की गई नौकरी, कोलकाता में भारी विरोध प्रदर्शन, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग, टीचरों से मिलीं सीएम
  • पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन
  • 25 हजार से ज्यादा टीचरों ने गंवाई नौकरी
  • हिरासत में कई प्रदर्शनकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के फैसले के बाद पश्चिम बंगाल में 25,753 शिक्षकों की नौकरी चली गई है। जिसको लेकर राजधानी कोलकाता में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर है और वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं। हालात को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षाबल एक्शन मोड में आ गए हैं। सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि माहौल बिगड़ न सके।

कोलकाता में जोरदार प्रदर्शन

कोर्ट ने 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए उन्हें काम से निकाल दिया। टीचरों की नौकरियां जाने के बाद कोलकाता में विरोध प्रदर्श शुरू हो गया है। लोग सीएम बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।

शिक्षकों से मिलीं सीएम

ममता बनर्जी ने सोमवार (7 अप्रैल) को बर्खास्त किए गए टीचरों से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षक भावुक हो गए। सीएम ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं। सबके हक का वह सम्मान करती हैं।

'शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की साजिश'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने की साजिश चल रही है। 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षाओं के शिक्षक उच्च शिक्षा के प्रवेश द्वार हैं। कई (शिक्षक) स्वर्ण पदक विजेता हैं, उन्होंने अपने जीवन में शानदार परिणाम हासिल किए हैं, और आप उन्हें चोर कह रहे हैं। आप उन्हें अयोग्य कह रहे हैं, आपको यह अधिकार किसने दिया? कौन यह खेल खेल रहा है।

यह भी पढ़े -तीन दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, भविष्य की रणनीति पर हुई चर्चा

Created On :   7 April 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story