मैसेज आइडियाज: वैलेंटाइन वीक के 7वें दिन अपने पार्टनर को भेजें प्यारे-प्यारे मैसेज, यहां हैं बेहतरीन ऑप्शन्स, रिश्ता बनेगा मजबूत

वैलेंटाइन वीक के 7वें दिन अपने पार्टनर को भेजें प्यारे-प्यारे मैसेज, यहां हैं बेहतरीन ऑप्शन्स, रिश्ता बनेगा मजबूत
  • अपनों को भेजें प्यार भरे मैसेज
  • पार्टनर को होगा स्पेशल फील
  • कभी नहीं टूटेगा रिश्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक का कल यानी गुरुवार को सातवां दिन है। कई लोग अपने पार्टनर्स को मैसेज भेज कर प्यार व्यक्त करते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो चिंता की बात नहीं है। आज हम आपके लिए शानदार मैसेज लेकर आए हैं। इनमें से एक भी मैसेज अगर आपने अपने पार्टनर को भेज दिया तो वो बेहद स्पेशल फील करेंगे। तो चलिए जानते हैं बेहतरीन मैसेज आइडियाज-

अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !


गुलाब की खूबसूरती भी

फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना

मेरे प्यार तू

तेरी खुशियों से मेरी

सांसे जी उठती हैं।


मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी।

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

आंखों से आंखें मिलाकर तो देखो

हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो

सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे

हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो


आपके आने से जिन्दगी कितनी

खूबसूरत हैदिल में बसी है जो वो

आपकी ही सूरत है दूर जाना

नहीं हम से कभी भूलकर भी

हमें हर कदम पर सिर्फ

आपकी जरूरत है।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   12 Feb 2025 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story