Summer Trip In India: गर्मी से छुटकारा पाने के लिए देश के इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने, फैमिली या फ्रैंड्स के साथ जरूर घूमें, आएगी काफी मजा!

गर्मी से छुटकारा पाने के लिए देश के इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने, फैमिली या फ्रैंड्स के साथ जरूर घूमें, आएगी काफी मजा!
  • गर्मियों का मौसम हो गया है शुरू
  • भारत में ही कई सारी जगहें हैं घूमने के लिए
  • फैमिली या फ्रैंड्स के साथ करें एंजॉय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में सभी लोग गर्मी से काफी ज्यादा परेशान चल रहे हैं। अगर आप भी इस मौसम में परेशान हैं और अपने घरवालों या दोस्तों के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो आप भारत में ही कई सारी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। तो चलिए उन जगहों के बारे में जानते हैं जहां पर आप गर्मियों के मौसम में घूमने जा सकते हैं और अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

गर्मियों में कहां जा सकते हैं?

गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए देश में कई सारी जगहे हैं। आप ठंडी जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं तो आप अपनी लिस्ट में शिमला, नैनीताल, औली, लद्दाख, कश्मीर, दार्जिलिंग, दार्जलिंग, ऊटी जैसी कई अन्य ठंडी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

जून के महीने में सबसे ठंडी कौन सी जगहे हैं?

जून में सबसे ज्यादा ठंडी जगहें सिक्किम, लद्दाख, गंगटोक, गुलमर्ग, कश्मीर के अलावा कई अन्य जगहे हैं।

सस्ती और अच्छी जगहें घूमने के लिए कौन सी हैं?

अगर आप अंडर बजट गर्मी में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप अपनी लिस्ट में गोवा, ऋषिकेश, एलेप्पी, जयपुर, उदयपुर, दार्जिलिंग, पांडिचेरी, नैनीताल जैसी कई और जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।

कहां पर सबसे ज्यादा घूमा जाता?

सबसे ज्यादा घूमने वाली जगहों के बारे में बात करें तो, दिल्ली, आगरा, जयपुर, दार्जिलिंग, कश्मीर, गोवा, लद्दाख जैसी जगहें शामिल हैं।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   28 April 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story