हेयर केयर टिप्स: गर्मी और धूप के चलते बालों की जा रही है चमक, तो इन तरीकों को अपनाएं, हेल्दी रहेंगे बाल!

- गर्मियों का मौसम हो गया है शुरू
- धूप, प्रदूषण की वजह से हो जाते हैं बाल बेजान
- इन तरीकों से अपने बालों को रखें हेल्दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। हर रोज तीखी धूप निकली होती है और तो और प्रदूषण भी बहुत हो गया है। हर रोज तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में स्किन तो खराब होती ही है साथ ही बाल भी खराब होते हैं। अगर आपके भी गर्मी, धूप और प्रदूषण से बाल खराब हो गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स और रूटीन लेकर आए हैं जिससे आप अपने बाल मजबूत बना सकती हैं और अपने बालों का खास ख्याल रख सकती हैं।
बालों को ढके रहें
गर्मी में तेज धूप होती है जिससे बालों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए बाहर जाते वक्त बालों को स्टोल, टोपी या छाते से ढकें।
बालों को नियमित तौर पर कटवाएं
बालों को हेल्दी रखने के लिए कुछ-कुछ हफ्तों में थोड़ा ट्रिम करवाते रहना चाहिए। इससे स्प्लिटएंड्स से बचेंगे और बाल भी सुंदर दिखेंगे।
नियमित तौर पर धोएं
गर्मी में बालों में पसीना और गंदगी ज्यादा जमा होती है। इसलिए बालों को समय-समय पर धोते रहना चाहिए, खासकर अगर आपके बाल ऑयली हैं या आपको ज्यादा पसीना आता है।
बाल धोने से पहले तेल लगाएं
बाल धोने से पहले नारियल तेल या कोई भी अच्छा तेल लगाकर हल्की मालिश करें और एक घंटे बाद बाल धो दें। अगर बाल बहुत रूखे हैं तो रातभर तेल लगाकर छोड़ दें और सुबह धोएं। इससे बाल नरम और मजबूत बनेंगे।
अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का करें इस्तेमाल
हमेशा ऐसा शैंपू और कंडीशनर लेना चाहिए जिसमें कम केमिकल हो और जो नेचुरल चीजों से बना हो। इससे बाल मॉइस्चराइज्ड रहते हैं और हेल्दी भी होते हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   26 April 2025 10:34 PM IST