Good Morning Messages: अपनों का दिन बनाना चाहते हैं यादगार और पॉजिटिव, तो भेजें बेहतरीन मैसेज, रिश्ता बनेगा मजबूत

अपनों का दिन बनाना चाहते हैं यादगार और पॉजिटिव, तो भेजें बेहतरीन मैसेज, रिश्ता बनेगा मजबूत
  • परिवार को भेजें गुड मॉर्निंग मैसेज
  • पूरा दिन बीतेगा अच्छा
  • रिश्ता होगा मजबूत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम कहीं न कहीं अपनों को भूलते जा रहे हैं। हमें काम और फोन से फुरसत ही नहीं मिलती जो परिवार के साथ समय बिताने के बारे में सोचें भी। पहले तो फिर भी लोग कम से कम सुबह उठ कर परिवार को गुड मॉर्निंग विश करते भी थे। लेकिन अब तो इसके लिए भी समय नहीं मिलता। पर क्यों न एक बार फिर अपनों का दिन यादगार और पॉजिटिव बनाने के लिए उन्हें बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा जाए? इससे वह पूरे दिन खुश रहेंगे और उनका पूरा दिन अच्छा बीतेगा। साथ ही, आपको खूब सारा आशीर्वाद भी मिलेगा। तो चलिए देखते हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज ऑप्शन्स जो आप बेझिझक भेज सकते हैं।

गुड मॉर्निंग

उगता सूरज यह कहता है,

जो जल्दी जगता है

वही आगे बढ़ता है

जीवन में वही सफलता पाता है,

जो शख्स समय के

साथ-साथ चलता है।

गुड मॉर्निंग

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,

नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,

ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,

दिल से कहते हैं आपको

सुप्रभात

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता है,

रिश्तों का कोई तोल नहीं होता है,

इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड़ पर,

लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता है।

सुप्रभात

नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए

आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं

दे जाए इतनी खुशिया ये दिन आपको

कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं।

गुड मॉर्निंग

प्रेम से बढ़कर त्याग है,

दौलत से बढ़कर मानवता है।

परंतु

सुंदर रिश्तों से बढ़कर

इस दुनिया में कुछ भी नहीं।

सुप्रभात

जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो,

एक वो जो पसन्द है उसे हांसिल करो,

दूसरा वो जो हांसिल है उसे पसंद करो।

Created On :   22 April 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story