Travel Options: अगर आप भी कर रहे हैं ठंडी-ठंडी हवाओं और सुकून की तलाश, तो दोस्तों के साथ इन पहाड़ी जगहों पर जाना न भूलें

अगर आप भी कर रहे हैं ठंडी-ठंडी हवाओं और सुकून की तलाश, तो दोस्तों के साथ इन पहाड़ी जगहों पर जाना न भूलें
  • गर्मियों में पहाड़ों पर घूमने का मजा है कुछ और
  • इस बार दोस्तों के साथ बनाएं ट्रिप का प्लान
  • मिट जाएगी सारी थकान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी शुरू होते ही लोगों को पहाड़ों की याद सताने लगती है। हर किसी का मन पहाड़ों की ठंड़ृी हवा और खूबसूरत वादियों में खो जाने का होता है। ऐसे में अक्सर लोग शिमला-मनाली जाने का प्लान बनाते हैं। पर बार-बार शिमला-मनाली जाकर भी लोगों को बोरियत होने लगती है। लेकिन इस बार अगर आप भीड़ से हटकर दोस्तों के साथ कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ऑफबीट, शांत, रोमांचक और इंस्टा फ्रेंडली ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आप किन जगहों पर जा सकते हैं?

तीरथन की घाटी, हिमाचल

अगर आप हिमाचल की चहल-पहल और भीड़ से दूर कोई अंडररेटेड और शांतिपू्र्ण जगह की तलाश में हैं तो तीरथन की घाटी एक अच्छा ऑप्शन है। यह ट्रिप शांतिपूर्ण होने के साथ-साथ एडवेंचर से भी भरा हुआ है। यहां आप ट्रैकिंग,बोनफायर और आप रिवर साइड कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं। यहां की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां का माहौल बहुत ही ज्यादा शांत और प्राकृतिक है। यहां से पास का स्टेशन ऑट-भुंतर है। आप तीन चार दिन में यहां की सारी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कसोल और तोष, हिमाचल

अगर आप ट्रैवेलॉगर हो या ट्रेंडी ट्रैवलर्स हो और आप सोशल मीडिया से जुडी हुई या सोशल मीडिया फ्रेंडली ट्रिप चाहते हैं तो कसोल और तोष आपके लिए बेहतर जगह होगी। ये दो जगहें माउंटेन वैली में बसी है, ये यंगस्टर्स में फेमस और मनपसंद जगहों में से एक हैं। यहां पर कैफे कल्चर, पहाड़ों का दृश्य, ट्रैकिंग और रिवर वॉक सब मौजूद है। यहां घूमने में आपकी 3-5 दिन लगेंगे और यहां के पास का स्टेशन भुंतर है।

भीमताल और सत्ताल, उत्तराखंड

अगर आप नैनीताल की भीड़ और चहल-पहल से बचना चाहतें हैं तो भीमताल और सत्ताल एक शानदार और अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो की नैनीताल से 30-40 मिनट की दूरी पर है। यहां के आकर्षण का मुख्य बिंदु लेक साइट बोटिग, कैफे और स्पॉट है। यहां आकर आपको रिलैक्स और इनर्जैटिक महसूस होगा। यहां की जगहें आप 2-3 दिन में घूम लेंगें।

धरमकोट और बिर हिमाचल

अगर आप अपने दोस्तों के साथ आध्यात्म और रोमांच का संगम एक साथ चाहते हैं, तो धरमकोट और बिर-बिलिंग आपके लिए अच्छा ऑप्सन हो सकता है। धरमकोट आकर आप मेडिटेशन और कैफे कल्चर का आनंद ले सकते हैं, और वहीं दूसरी जगह यानि कि बिर आकर आप इंडिया की सबसे अच्छी पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं।

Created On :   27 April 2025 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story