मेकअप टिप्स: शादियों में सिंपल और सोवर मेकअप से बिखेरें जलवा, लोगों की नजरें सिर्फ आप पर रहेगी
- शादियों में सिंपल और सोवर मेकअप से बिखेरें जलवा
- लोगों की नजरें सिर्फ आप पर रहेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसा की आपको पता है की शादियों का सीजन चल रहा है। हर लड़की को अपने किसी खास की शादी का इन्तजार तो होता ही है, चाहे वो आपकी सहेली हो, बहन हो या भाई। लड़कियां इस बात से काफी कन्फ्यूज रहती है की किस ड्रेस के साथ किस तरह का मेकअप करें, जो ज्यादा समय के लिए टिक भी जाए और सुंदर भी लगे। हम आपको शादी के कुछ सिंपल और ट्रेंडिग मेकअप के बारे में बताएगें।
ग्लॉसी लुक ट्राई कर सकते हैं
ग्लॉसी मेकअप आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, और देखने में भी यह काफी सुंदर दिखता है। इस मेकअप को करने के लिए छोटे-छोटे डॉट्स के रूप में अपनी नाक, चीकबोन्स, ब्रो बोन व क्यूपिड बो (होंठों के ऊपर और नाक के नीचे वाले हिस्से ) पर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें और इसके साथ ही न्यूड लिपशेड के साथ लुक को पूरा करें।
न्यूड मेकअप लुक
अगर बात करे ट्रेंड की तो न्यूड मेकअप काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस मेकअप को लड़किया काफी पसंद भी करती हैं और डेली बेसिस पर भी करती है। ये देखने में भी क्लासी दिखता हैं। न्यूड लुक चुनते वक्त ये बात ध्यान में रखो की आपके फाउंडेसन का शेड आपके स्कीन टोन से मैच होता हो। इस लुक में आप अपनी आखों को शिमरी लुक दे सकते हैं।
बोल्ड लिप्स के साथ मेकअप
बोल्ड लुक देखने में काफी अच्छे लगते हैं। आप अपने मेकअप को लाइट ही रखे और लिप्स यदि आपको पसंद है तो आप बोल्ड शेड़ की लिप्स्टिक ट्राई कर सकती हैं। बोल्ड लिप्स के साथ आप आखों में शैम्पेन गोल्डन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ्लॉलेस मेकअप लुक
ये मेकअप काफी क्यूक और इजी है। मेकअप बेस में स्किन को हाइड्रेट रखना चाहिए। स्किन मॉइस्चराइजेशन के लिए हाइड्रेटिंग सीरम, क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करे। इससे कंसीलर, फाउंडेशन और पाउडर लंबे समय तक टिका रहता है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   26 Feb 2024 7:00 PM IST