बसंत पंचमी 2025: इस बार अपनों को दें बसंत पंचमी की दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं, मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद
- 2 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी बसंत पंचमी
- पीले रंग के कपड़े पहनना माना जाता है शुभ
- त्योहार पर होती है मां सरस्वती की पूजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस साल वसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा। इस समय खेतों में सरसों की पीली फसल खिल जाती है। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करने की मान्यता है जिन्हें बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है। हम हर त्योहार पर अपने दोस्तों और करीबियों को मैसेज जरूर करते हैं। तो जाहिर सी बात है कि बसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं देंगे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों को भेज कर उनका दिन बना सकते हैं। ये मैसेज इतने कमाल के हैं कि बड़े आपको आशीर्वाद दिए बिना रह ही नहीं पाएंगे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार।
शुभ बसंत पंचमी
आई बसंत और खुशियां लाई
कोयल गीत मधुर गीत प्यार के
चारों ओर जैसे सुगंध छाई
महके बसंत के फूल अनेकों
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सर्दी को तुम दे दो विदाई,
बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई,
भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   29 Jan 2025 6:44 PM IST