IPL 2025: डेब्यूटेंट अश्विनी का चौका...रिकेल्टन की फिफ्टी...MI ने 8 विकेटों से हासिल की सीजन की पहली जीत

- MI ने 8 विकेटों से हासिल की सीजन की पहली जीत
- टीम के लिए डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने चटकाए 4 विकेट
- रन चेज के दौरान रयान रिकेल्टन ने जड़ा शानदार अर्धशतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर एमआई ने सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे केवल 116 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। इसके बाद जब मुंबई इंडियंस ने टारगेट का पीछा करते हुए 43 गेंद शेष रहते ही 2 विकेटों के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। मैच में टीम की इस शानदार जीत में डेब्यूटेंट गेंदबाज अश्वनी कुमार और सलामी बल्लेबाज रायन रिकेल्टन की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
टूर्नामेंट के 18वें सीजन में लगातार दो मैचों में हार के बाद मुंबई इंडियंस को ये पहली जीत हासिल हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 117 रनों के लक्ष्य को भेदने मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी। लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित केवल 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान में उतरे विल जैक्स भी टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वह भी केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, रिकेल्टन और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान रिकेल्टन ने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सूर्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 9 गेंदों में 27 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 चौके और 2 छक्के निकले।
मुंबई इंडियंस की इस जीत में जितना योगदान रायन रिकेल्टन के नाबाद अर्धशतकीय पारी की थी उतनी ही डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार की शानदार गेंदबाजी की भी थी। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान टीम के लिए विकेटों का चौका लगाया था। इस दौरान अश्विनी ने सबसे पहला विकेट केकेआर के कप्तान अजिंकेय रहाणे का हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने 11वें ओवर में रिंकु सिंह और मनिष पांडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं, अपने स्पेल का अंतिम विकेट उन्होंने 13वें ओवर में दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल का हासिल किया था। इस शानदार स्पेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Created On :   31 March 2025 10:25 PM IST