IPL 2025: नमन-सूर्या पर भारी पड़ी मार्श-मार्कराम की शानदार पारी, MI को झेलनी पड़ी करारी हार, LSG ने 12 रनों से दर्ज की जीत

नमन-सूर्या पर भारी पड़ी मार्श-मार्कराम की शानदार पारी, MI को झेलनी पड़ी करारी हार, LSG ने 12 रनों से दर्ज की जीत
  • LSG ने 12 रनों से दर्ज की जीत
  • लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेला गया मुकाबला
  • LSG के काम आई मार्श की तूफानी पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रनों से जीत अपने नाम कर ली है। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 191 रन ही जोड़ सकी। मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस टीम के लिए अपने 100वें मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन एलएसजी के बल्लेबाज मिचेल मार्श की फिफ्टी उनपर भारी पड़ी।

मौजूदा सीजन के पिछले मैच में 8 विकेटों से शानदार जीत के बाद लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में लखनऊ के दिए 204 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने 17 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज विल जैक्स और रायन रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया था। इस दौरान जैक्स 5 रन तो रिकल्टन 10 रन बनाकर आउट हुए थे।

हालांकि, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलकर 69 रनों की शानदार साझेदारी की थी लेकिन उनकी ये अर्धशतकीय पार्टनरशिप टीम को जीत दिलाने में काम नहीं आई। इस दौरान सूर्या ने 67 रनों की कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, तिलक के बल्ले से 43 रन निकले थे। मैच में 15 ओवरों तक तक लग रहा था कि मुंबई जीत सकती है लेकिन जैसे ही सूर्या आउट हुए मैच फंसता चला गया।

मैच के आखिरी दो ओवरों में एमआई को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी। इस दौरान टीम की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद थे। लेकिन एलएसजी के लिए 19वां ओवर डालने उतरे शार्दुल ठाकुर ने पूरा मैच पलट कर रख दिया। उन्होंने इस ओवर में केवल 7 रन दिए। जिसके बाद एमआई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चेज करने थे जिसे आवेश खान ने बचा लिया। मुकाबले में गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करने के लिए एलएसजी के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गय। इस दौरान उन्होंने 21 रन देकर 1 विकेट झटका था।

Created On :   4 April 2025 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story