IPL 2025: सिराज ने रफ्तार से बरपाया कहत तो गिल और सुंदर ने बल्ले का दिखाया दम, अंत में रदरफोर्ड ने पूरी की कसर, GT ने 7 विकेटों से हासिल की जीत

सिराज ने रफ्तार से बरपाया कहत तो गिल और सुंदर ने बल्ले का दिखाया दम, अंत में रदरफोर्ड ने पूरी की कसर, GT ने 7 विकेटों से हासिल की जीत
  • GT ने 7 विकेटों से हासिल की जीत
  • टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट
  • शुभमन गिल ने खेली 61 रनों की कप्तानी पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेटों से जीत हासिल की। टीम की इस जीत में शुभमन गिल की 61 रनों की कप्तानी पारी और डीएसपी सिराज की घातक गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 153 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 20 गेंद और 7 विकेट शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

हैदराबाद के मैदान के स्लो पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। गेंदबाजी के दौरान हैदराबाद की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने केवल 16 रन के स्कोर पर गुजरात के दो अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच इस दौरान 90 रनों की साझेदारी देखने मिली। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वॉशिंटन के इस ताबड़तोड़ पारी पर ब्रेक लगाया। इस दौरान वह 49 रन के स्कोर पर आउट हुए। सुंदर अपने अर्धशतक से केवल 1 रन पीछे रह गए।

हालांकी, टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम की इस शानदार जीत में शेरफेन रदरफोर्ड एक्स फैक्टर साबित हुए। जब सुंदर आउट हुए तो टीम एक बार के लिए बैकफुट पर आ गई थी लेकिन इस दौरान रदरफोर्ड ने छक्के चौकों की बरसात कर टीम में एक जोश भर दिया। इस दौरान वह 16 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात टाइटंस की जीत में डीएसपी सिराज की भी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने पहली पारी के दौरान केवल 17 रन देकर चार शिकार कर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बैकफुट पर ला दिया था। इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब दिया गया।

Created On :   6 April 2025 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story