IPL 2025: थम गया RCB का विजयरथ, अपने होमग्राउंड पर फेल हुई पूरी टीम, GT ने घर में घुसकर 8 विकेटों से रौंदा

- थम गया RCB का विजयरथ
- अपने होमग्राउंड पर फेल हुई RCB की पूरी टीम
- GT ने घर में घुसकर RCB को 8 विकेटों से रौंदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 8 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। टीम ने आरसीबी के दिए 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 13 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। टूर्नामेंट के इस सीजन में आरसीबी पहली बार अपने होमग्राउंड पर खेलने उतरी थी जहां उन्हें निराशा हाथ लगी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी केवल 169 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की धमाकेदार पारी के बदौलत जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में हार की वजह से आरसीबी टूर्नामेंट के इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। आरसीबी की इस हार में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से आरसीबी की पूरी टीम को केवल 169 रनों के स्कोर पर रोक दिया था। हालांकि, इस दौरान आरसीबी के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरी छोर से साथ ना मिल पाने की वजह से टीम एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी।
जब गुजरात टाइटंस रन चेज करने मैदान में उतरी तब उन्होंने सबसे पहला विकेट अपने कप्तान शुभमन गिल का गंवा दिया था। लेकिन दूसरी छोर पर खड़े साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 75 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम की बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम की जीत के हीरो रहे गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी धुंआधार गेंदबाजी से आरसीबी की पूरी टीम को बैकफुट पर खड़ा कर दिया था। उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से कुल 3 शिकार किए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बता दें, सिराज पिछले सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन में टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपयों में साइन किया था।
Created On :   2 April 2025 10:58 PM IST