IPL 2025: रचिन रवींद्र की दमदार पारी के आगे फिका पड़ा विग्नेश पुथुर की फिरकी का जादू, सीएसके ने 4 विकेटों से हासिल की जीत

रचिन रवींद्र की दमदार पारी के आगे फिका पड़ा विग्नेश पुथुर की फिरकी का जादू, सीएसके ने 4 विकेटों से हासिल की जीत
चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेटों से दर्ज की जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में टूर्नामेंट के इतिहास के दो सफलतम टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने थे। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेटों से अपने नाम कर ली है। टीम ने मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की सफल शुरुआत कर दी है। टीम को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और कप्तान रितुराज गायकवाड़ की अहम भूमिका रही थी।

सीएसके ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। उन्होंने पहले ही ओवर में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। इस दौरान हिटमैन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसी के साथ उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अपने करियर के 253 पारियों में कुल 18 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।

वहीं, टीम ने 100 रनों के अंदर अपने 6 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन तिलक वर्मा के बल्ले से निकले थे। पहली पारी के दौरान सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद और खलील अहमद ने काफी तबाही मचाई थी। दोनों ने क्रमशः 4 और 3 शिकार किए थे। इस शानदार स्पेल के लिए नूर अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

जब चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान रितुराज गायकवाड़ ने 53 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। वहीं, रचिन टीम के लिए नाबाद रहकर 65 रन बनाए थे।

विग्नेश ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू

दूसरी पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने सीएसके के बल्लेबाजों के जमकर परेशान किया था। उन्होंने मैच में अपने चार ओवरों में 32 रन लुटाकर 3 शिकार किए थे। उनकी इस कमाल की स्पेल के बाद सभी के मन में एक ही जिज्ञासा थी कि आखिर ये गेंदबाज है कौन? आपको बता दें, विग्नेश केरल क्रिकेट लीग के पहले सत्र में एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शिकार किए थे लेकिन उनकी स्पेल एमआई के सिलेक्टर्स को काफी भा गई जिसके बाद उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया और अंततः उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया। सीएसके के खिलाफ मुकाबले को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सिलेक्टर्स का ये फैसला काफी कारगर साबित हुआ। बता दें, विग्नेश ने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था, लेकिन इसके पहले उन्होंने कोई कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेला था। हालांकि इससे पहले ही उन्होंने अपना आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया।

Created On :   23 March 2025 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story