भारत के खिलाफ आरोप: यूनुस सरकार ने भारत पर लगाया नया आरोप, रिपोर्ट में दावा- भारतीय जेलों में बांग्लादेश के कई नागरिक कैद
- यूनुस सरकार ने भारत के खिलाफ लगाया नया आरोप
- लगातार बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहा हमला
- भारत का जवाब अभी नहीं आया सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत पर नया आरोप लगाया है। यूनुस सरकार ने एक रिपोर्ट के जरिए दावा किया है कि शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश से लोगों को गायब करने में भारत शामिल था। आयोग ने दावा किया कि शेख हसीना के ऐसे कई विरोधी हैं, जिन्हें अपने आप को भारतीय जेलों में रखे जाने का शक है। ऐसे में आशंका है कि कई बांग्लादेशी नागरिक अभी भी भारतीय जेलों में कैद हो सकते हैं।
रिपोर्ट में भारत के खिलाफ कई आरोप
बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व न्यायाधीश मैनुल इस्लाम चौधरी के नेतृत्व में पांच सदस्यों वाले आयोग का गठन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट अब मुख्य सलाहकार यूनुस के सामने रखी गई है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि शेख हसीना के पीएम रहने के दौरान दोनों देशों के बीच बंदियों की अदला-बदली की गई है। ऐसे में बांग्लादेश से जबरन उठाए गए शेख हसीना के विरोधियों को भारतीय जेलों में रखा गया है।
भारत का जवाब अभी नहीं आया सामने
आयोग को शक है कि कई बांग्लादेशी नागरिक अभी भी भारतीय जेलों में कैद तो नहीं है? ऐसे में अंतरिम सरकार ऐसे मामलों में जांच करने और जल्दी से जल्दी कुछ निष्कर्ष निकालने का सुझाव दिया। रिपोर्ट में शुखरंजन बाली, बीएनपी नेता सलाउदीन अहमद और हम्माम क्वाडर चौधरी जैसे केसों का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएनपी नेता अहमद ने अपने कैद के दिनों को लेकर बताया कि उसे भारतीय सीमा पर ले जाया गया था। बता दें कि, इस पूरे मामले को लेकर भारत का जवाब सामने नहीं आया है।
Created On :   21 Dec 2024 10:46 PM IST