प्रशंसा और प्रदर्शन: विदेशी धरती पर सीएम ममता बनर्जी ने विरोधियों को दिया करारा जवाब, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ममता की छवि हुई मजबूत

विदेशी धरती पर सीएम ममता बनर्जी ने विरोधियों को दिया करारा जवाब, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ममता की छवि हुई मजबूत
  • मेरे राज्य में जाओ और मेरे साथ राजनीति करो
  • विदेशी धरती पर विरोधियों को ममता का मुंहतोड़ जवाब
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ममता की प्रशंसा बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंदन में हो रहे विरोध का शालीनता से जबाव देकर विरोधियों को शांत कराया। केलॉग कॉलेज में सीएम ममता महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक विकास पर बोलने के लिए बुलाया गया था। अपने भाषण में ममता ने अपनी सरकार की कुछ खास योजनाओं जैसे 'स्वास्थ्य साथी' और 'कन्याश्री' का जिक्र किया

आपको बता दें सीएम बनर्जी लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में अपना वक्तव्य दे रही थी, तभी कुछ छात्रों ने उनका विरोध किया, नारों से लिखी हुई तख्तियां दिखाकर भाषण रोकने की कोशिश की गई। अचानक हुए विरोध से वहां मौजूद लोग चौंक गए। इसके विरोध में बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से कहा अपनी पार्टी से कहो कि वो हमारी स्टेट पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत बढ़ाएं और हमसे से मुकाबला करें। ताकि वो हमसे मुकाबला कर सकें।

सीएम की प्रतिक्रिया से कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बनर्जी की प्रशंसा की और प्रदर्शन करने वाले लोगों को बाहर कर दिया। विदेशी धरती पर विरोध को जिस तरह बनर्जी ने संभाला है, उसे लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उनकी छवि और मजबूत हुई है।

आपको बता दें बनर्जी लंदन में कई उद्योग और व्यापार से जुड़ी मीटिंग में शामिल होने के लिए गई है। ममता बनर्जी के भाषण और विरोध के समय मंच पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली मौजूद थे। ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से कहा मेरा अपमान करके अपने संस्थान का अपमान मत करो। मैं यहां देश के प्रतिनिधि के तौर पर आई हूं। अपने देश का अपमान मत करो।

Created On :   28 March 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story