US Tornado: टॉरनेडो की चपेट में सुपरपावर अमेरिका, 8 राज्य में अब तक आए 40 बवंडर, 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित, 34 की मौत

टॉरनेडो की चपेट में सुपरपावर अमेरिका, 8 राज्य में अब तक आए 40 बवंडर, 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित, 34 की मौत
  • टॉरनेडो ने अमेरिका में मचाया बवाल
  • करोड़ों लोग हुए प्रभावित
  • मौसम विभाग ने आगे और बवंडर आने की जताई आशंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुपर पावर अमेरिका इस समय टॉरनेडो (बवंडर) की चपेट में है। अलबामा, मिसीसिपी और लुसियाना समेत देश के आठ राज्यों में अब तक करीब 40 से ज्यादा टॉरनेडो आ चुके हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में हालात और भी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।

अब तक 34 की मौत

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 48 घंटे में इन बवंडरों में 34 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें मिसौरी में हुई हैं। यहां 12 लोग टॉरनेडो की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं। इन टॉरनेडो से अब तक 10 अमेरिकी आबादी प्रभावित है, जबकि 2 लाख घरों की बिजली गुल हो चुकी है।

कैनसस में धूल भरी आंधी चलने से हाईवे पर करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। ऐसे ही मिसिसिपी में भी 6 लोग मारे गए हैं जबकि 6 लापता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अभी कई स्थानों पर 100 किमी/घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल रही है। वहीं, अरकंसास में आंधी की रफ्तार 265 किमी/घंटे रिकॉर्ड की गई। इस आंधी में इमारतें और सड़कें तबाह हो गई हैं। कनाडाई बॉर्डर पर बर्फीले तूफान और गर्म इलाकों में जंगलों में आग लगने की आशंका जताई गई है।

आगे और खतरा

अमेरिकी स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने दावा किया कि ये टॉरनेडो गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। आज भी कई राज्यों में बेसबॉल के आकार के ओले गिरने और टॉरनेडो आने की संभावना है। इसके साथ ही टेक्सास और कंसास समेत कई इलाकों के जंगलों में आग लगने का खतरा भी है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि साउथ डकोटा और वेस्ट मिनेसोटा के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में 6 इंच तक बर्फ गिरने की संभावना है।

Created On :   16 March 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story