द्विपक्षीय वार्ता: ट्रंप के टैरिफ से भयभीत होकर श्रीलंका ने किया भारत का रुख

ट्रंप के टैरिफ से भयभीत होकर श्रीलंका ने किया भारत का रुख
  • अमेरिका द्वारा लगाए टैरिफ से भयभीत श्रीलंका
  • भारत के साथ श्रीलंका के आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर
  • मोदी और दिसानायके के बीच द्विपक्षीय चर्चा के दौरान हुई थी चर्चा

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान से दुनिया के करीब आधे देश परेशान है। इसी कड़ी में अमेरिका द्वारा लगाए टैरिफ से भयभीत होकर श्रीलंका ने भारत का रुख किया है। श्रीलंका का मानना है कि टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी संभावना को देखते हुए और उससे निपटने के लिए श्रीलंका ने भारत की तरफ रूख किया है।

यूनीवार्ता ने डेली मिरर की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा की गयी और भू-आर्थिक निहितार्थों के साथ ऐसी कार्रवाइयों के नतीजों से निपटने के लिए भारत के साथ श्रीलंका के आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया।

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मोदी और दिसानायके के बीच द्विपक्षीय चर्चा के दौरान इस पहलू पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति दिसानायके ने बातचीत के दौरान टैरिफ से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले संभावित खतरों और उनसे निपटने के मामले पर जोर दिया ।दोनों पक्ष ऐसी कार्रवाइयों के नतीजों से निपटने के लिए आर्थिक सहयोग को और बढ़ाने का प्रयास करेंगे। दिसानायके ने रक्षा सहयोग के मसले पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में यह आश्वासन दिया गया है कि श्रीलंका की धरती और जल का इस्तेमाल कभी भी भारत के हितों के खिलाफ नहीं किया जायेगा।

Created On :   7 April 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story