अमेरिका: टैरिफ ऐलान के बाद अमीरों को टैक्स में राहत देने की घोषणा कर सकते है ट्रंप

टैरिफ ऐलान के बाद अमीरों को टैक्स में राहत देने की घोषणा कर सकते है ट्रंप
  • अगली योजनाओं पर आगे बढ़ रहा है ट्रंप प्रशासन
  • मस्क ने संघीय सरकार के खर्चों में कटौती का लक्ष्य हासिल किया
  • ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है - विशेषज्ञ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ ऐलान के बाद अब अमेरिका में अमीरों को टैक्स में राहत देने की घोषणा कर सकते है। अमीरों को टैक्स में राहत देने की ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी की दूसरी बड़ी महत्वकांक्षी योजना हैं। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीनों में अमेरिका का बजट आएगा जिस पर शुक्रवार देर रात बजट पर चर्चा हुई।

अमेरिकी बजट में ट्रंप की योजना अमीरों को टैक्स में राहत देना, सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और रक्षा खर्च में बढ़ोतरी करना शामिल है। आगामी यूएस के बजट में ट्रंप सरकार संघीय सरकार के खर्चों में कटौती की तैयारी में है।

ट्रंप प्रशासन अपनी अगली योजनाओं पर आगे बढ़ रहा है। आने वाले अमेरिकी बजट को लेकर ट्रंप सरकार, उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट पार्टी में विचार विमर्श हो रहा है। रिपब्लिकन पार्टी को डेमोक्रेट पार्टी का विरोध झेलना पड़ रहा है।

ट्रंप के विपरीत डेमोक्रेट पार्टी संघीय योजनाओं में कटौती कर अमीरों को टैक्स में राहत देने के पक्षधर नहीं हैं। डेमोक्रेट पार्टी का कहना है कि अधिकतर अमेरिकी नागरिक इन सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर हैं। दूसरी तरफ आपको बता दें कई विशेषज्ञों ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा को लेकर वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है।

Created On :   5 April 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story