अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा फरमान से अप्रवासियों की मुश्किलें बढ़ी , सभी को 24 घंटे पहचान पत्र रखना हुआ जरूरी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा फरमान से अप्रवासियों की मुश्किलें बढ़ी , सभी को 24 घंटे पहचान पत्र रखना हुआ जरूरी
  • अप्रवासियों को 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज और पहचान पत्र साथ रखने होंगे
  • ट्रंप प्रशासन के नए आदेश से यूएस में रह रहे अप्रवासियों की मुश्किलें बढ़ी
  • राष्ट्रपति ट्रंप का नया कार्यकारी आदेश 11 अप्रैल से लागू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया फरमान जारी कर दिया है, ट्रंप प्रशासन के नए नियम से अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई हैं। ट्रंप के नए फरमान में अब सभी अप्रवासियों को 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज और पहचान पत्र साथ रखने होंगे।

राष्ट्रपति ट्रंप का नया कार्यकारी आदेश 11 अप्रैल से लागू हो गया है। ट्रंप ने नया आदेश अवैध अप्रवासियों के अतिक्रमण से अमेरिकी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रहते हुए लिया है । इसका उद्देश्य अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों को पकड़ना और उन्हें निर्वासित करना है।

Created On :   13 April 2025 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story