अलर्ट का आह्वान: सीरिया में सत्ता बदलाव पर ईरानी राष्ट्रपति ने इजराइल की कड़ी निंदा की
- सीरिया में इजराइली सेना की मौजूदगी को लेकर आलोचना
- सीरिया में इजराइली सेना की मौजूदगी पर अलर्ट रहने को कहा
- कई देशों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्रोही गुटों से आग्रह किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सीरिया में हुए सियासी बदलाव को लेकर इजराइल की कड़ी निंदा की है। दरअसल पेजेशकियन ने सीरिया में इजराइली सेना की मौजूदगी को लेकर ये आलोचना की है। सीरिया में सियासी उठापटक के बाद वहां के राष्ट्रपति बशर असद देश छोड़कर भाग गए है। असद के पद से हटने के बाद वहां इजरायली सेना की मौजूदगी की ईरानी राष्ट्रपति ने निंदा करते हुए कहा है कि सीरिया में इजराइल के कदम को लेकर अलर्ट रहने का आह्वान किया है।
समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार ईरानी राष्ट्रपति के कार्यालय से कहा गया है कि ईरान ने सीरियाई क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने में ज़ायोनी शासन की कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की है। ईरानी राष्ट्रपति के कार्यालय ने सीरिया के पड़ोसी देशों से आग्रह करते हुए कहा है कि ज़ायोनी शासन द्वारा अपनी विस्तारवादी और अवैध नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए स्थिति का दुरुपयोग करने के बारे में सतर्क रहने को कहा गया है।
आपको बता दें सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम समूह (एचटीएस) चीफ अबू मोहम्मद अल-गोलानी ने सत्ता से बेदखल कर दिया। गोलानी ने कई सालों से अपने आपको बहुलवाद और सहिष्णुता के समर्थक के रूप में देश की जनता के सामने पेश किया। विद्रोहियों ने उनके उपनाम में चेंज करते हुए अहमद अल-शरा कर दिया है। सीरिया में हुए सियासी संघर्ष और परिवर्तन के बाद कई देशों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्रोही गुटों से आग्रह किया है।
Created On :   9 Dec 2024 6:41 PM IST