पाकिस्तान: सुरक्षाकर्मियों ने 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा

सुरक्षाकर्मियों ने 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा
  • पीएम शहबाज शरीफ ने सुरक्षा बलों के सफल अभियान की सराहना की
  • राष्ट्रपति जरदारी ने कहा पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट
  • शांति स्थापित करने के लिए सुरक्षा बलों के प्रयास सराहनीय

डिजिटल डेस्क,कराची। पाकिस्तान में सुरक्षाकर्मियों ने 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। सभी आतंकी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समूह के बताए जा रहे है।

खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा कर्मियों ने इसको अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अंजाम दिया। पाक सेना की मीडिया शाखा ने इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुरक्षा बलों के सफल अभियान की सराहना की। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा आतंकवाद के पूर्ण उन्मूलन तक इसके खिलाफ युद्ध जारी रखेंगे। आंतरिक मंत्रालय ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के गुलाम खान कलाय इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया। इसी दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाकर्मियों को उनके पास से भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद मिला। सभी आतंकी सेना के खिलाफ अनुचित गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल थे। आईएसपीआर ने आगे कहा कि सेना की ओर से आतंकियों के खिलाफ ऐसे अभियान चलते रहेंगे।

मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है शांति स्थापित करने के लिए सुरक्षा बलों के प्रयास सराहनीय हैं। देश आतंकवादियों को खत्म करने में सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

Created On :   1 March 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story