शिविरों पर अटैक: आरएसएफ ने पश्चिम सूडान में विस्थापन शिविर पर गोलियों की बरसात की, ताबड़तोड़ फायरिंग में 16 से अधिक लोगों की मौत

आरएसएफ ने पश्चिम सूडान में विस्थापन शिविर पर गोलियों की बरसात की, ताबड़तोड़ फायरिंग में 16 से अधिक लोगों की मौत
  • गैर-सरकारी संगठन सूडानी डॉक्टर्स नेटवर्क ने फायरिंग की दी जानकारी
  • गोलाबारी में 16 से अधिक लोगों की मौत , 25 से अधिक लोग घायल
  • उत्तरी दारफुर राज्य की कैपिटल एल फशर में जानबूझकर किया हमला

डिजिटल डेस्क, खार्तूम। अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स ने पश्चिमी सूडान में विस्थापन शिविरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस गोलाबारी में 16 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। गैर-सरकारी संगठन सूडानी डॉक्टर्स नेटवर्क ने एक बयान में यह जानकारी दी। फायरिंग की घटना को बीते दिन गुरूवार को अंजाम दिया गया।

यूनीवार्ता के मुताबिक आरएसएफ ने गुरुवार को ही एक बयान में कहा कि उसने उत्तरी दारफुर राज्य में “उम कडाडा के रणनीतिक इलाके पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया है”, सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के “सैकड़ों” लड़ाकों को मार गिराया, तथा एसएएफ के “पूरी तरह सुसज्जित लड़ाकू वाहनों, साथ ही विभिन्न हथियारों और गोला-बारूद” पर कब्जा कर लिया।

एनजीओ के डॉक्टर्स ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि आरएसएफ ने उत्तरी दारफुर राज्य की कैपिटल एल फशर में अबू शौक विस्थापन शिविर पर “जानबूझकर तोप से हमला” किया।

समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच स्वयंसेवी समूह आपातकाल रूम ने कहा कि मरने वालों की संख्या 15 से अधिक है, जबकि घायलों की संख्या 25 है। आरएसएफ ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Created On :   11 April 2025 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story