America Helicopter Crash: न्यूयॉर्क की हडसन नदी में गिरा हैलिकॉप्टर, 3 बच्चों सहित 6 की मौत, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

- कहा- हादसे का वीडियो खौफनाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मैनहट्टन में बड़ा हादसा हो गया है। एक हैलिकॉप्टर क्रैश होकर न्यूयॉर्क की हडसन नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना मे 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि यह हैलिकॉप्टर हादसा लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच में हुआ है। दुर्घटना गुरुवार की बताई जा रही है।
पुलिस विभाग ने जारी की एडवाइजरी
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने लिखा- हडसन नदी में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारण, वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के आसपास के क्षेत्रों में आपातकालीन वाहनों (Emergency Vhicles) और यातायात में देरी की उम्मीद है।
Due to a helicopter crash in the Hudson River, in the vicinity of the West Side Highway and Spring Street, expect emergency vehicles and traffic delays in the surrounding areas. pic.twitter.com/zpCBAOLnUU
— NYPD NEWS (@NYPDnews) April 10, 2025
ट्रंप ने जाहिर किया दुख
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हडसन नदी में एक भीषण हेलीकॉप्टर दुर्घटना हो गई। ऐसा लग रहा है कि पायलट, 2 बड़े और 3 बच्चे सहित 6 लोग ने अपनी जान गंवा दी। हादसे का वीडियो बहुत भयानक है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा- भगवान पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को हिम्मत दें। परिवहन सचिव सीन डफी और उनकी टीम इस हदासे की इन्क्वायरी करक रही है। जल्द ही बताया जाएगा कि यह दुर्घटना कैसे हुई और क्यों हुई।
Created On :   11 April 2025 11:59 AM IST