Arrest Warrant Against Sheikh Hasina: क्या इस बार गिरफ्तार होंगी शेख हसीना? आईसीटी ने दूसरी बार जारी किया अरेस्ट वारंट

क्या इस बार गिरफ्तार होंगी शेख हसीना? आईसीटी ने दूसरी बार जारी किया अरेस्ट वारंट
  • आईसीटी ने दूसरी बार जारी किया अरेस्ट वारंट
  • 12 जनवरी तक होना होगा पेश- रिपोर्ट
  • जबरन गायब किए जाने और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जारी किया गया वारंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें घटने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले उन्हें उनके खिलाफ हो रहे लगातार विरोध प्रदर्शन की वजह से देश छोड़कर भागना पड़ा। अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल के मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने सोमवार 6 जनवरी को उन्हें लेकर जानकारी दी की उनके खिलाफ दूसरी बार अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।

आईसीटी ने शेख हसीना समेत 10 अन्य लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। इस सूची में बांग्लादेश के पूर्व डिफेंस एडवाइजर मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दीकी और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बेनजीर अहमद के नाम शामिल हैं। बता दें, इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने यह अरेस्ट वारंट जबरन गायब किए जाने और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जारी की है।

12 जनवरी तक होना होगा पेश- रिपोर्ट

एक बांग्लादेशी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत अन्य 10 लोगों को 12 जनवरी तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। बता दें, इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर बताया था कि उन्हें शेख हसीना को बांग्लादेश डीपोर्ट करने का अनुरोध मिला है।

पहले भी जारी हो चुका है अरेस्ट वारंट

यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया हो। इससे पहले भी उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी की जा चुकी है। जानकारी के लिए बता दें, बांग्लादेश में बीते जुलाई-अगस्त में हुए छात्र आंदोलन के बाद से शेख हसीना भारत में हैं। दरअसल, हसीना पर इस आंदोलन के दौरान हुए छात्रों के मौत के आरोप हैं।

Created On :   6 Jan 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story