Trump-Starmer Discussion: रूस-यूक्रेन मुद्दों पर हो रही थी बात, सेना के मुद्दे पर ट्रंप ने किया ऐसा मजाक, ब्रिटिश पीएम की हुई बोलती बंद

रूस-यूक्रेन मुद्दों पर हो रही थी बात, सेना के मुद्दे पर ट्रंप ने किया ऐसा मजाक, ब्रिटिश पीएम की हुई बोलती बंद
  • रूस-यूक्रेन मुद्दों पर हो रही थी बात
  • सेना के मुद्दे पर ट्रंप ने किया ऐसा मजाक
  • ब्रिटिश पीएम की हुई बोलती बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन मुद्दों पर ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से बात की। इस दौरान ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम के साथ थोड़ा मजाक भी। ब्रिटिश पीएम ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन की रक्षा करने का भरोसा दिया जाए। जिसके बाद ट्रंप ने पीएम कीर स्टार्मर से मजाक के लहजे में कहा- ब्रिटेन के पास एक शानदार सेना है, जिसे मदद की ज्यादा जरूरत नहीं है। क्या आप अपने दम पर रूस से खुद की सुरक्षा कर सकते हैं?

ट्रंप के इस बयान से मौके पर मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। इस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम के सवाल का जवाब नहीं दिया। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन में तैनात ब्रिटिश पीसकीपिंग आर्मी पर हमला होता है तो हम मदद करेंगे। इसके बाद स्टार्मर ने इस दौरान ब्रिटेन और अमेरिका के ऐतिहासिक रिश्तों पर बात की। जिस पर ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन ने बीते कुछ सालों में शानदार काम किया है। स्टार्मर ने कहा कि अमेरिका के चलते ही ऐसा हो सका है। उन्होंने कहा कि हमने एक दूसरे का साथ दिया है। जिसके चलते ही दुनिया को एक मजबूत और समृद्ध गठबंधन मिला है।

स्टार्मर ने की ट्रंप तारीफ

स्टार्मर ने इस दौरान ट्रंप को ब्रिटेन आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अब जो शांति बहाल होने की स्थिति बन रही है, वह डोनाल्ड ट्रंप की वजह से हुआ है। ब्रिटिश पीएम ने कहा- आपने एक ऐतिहासिक काम किया है। ऐसा अवसर तैयार किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की स्थिति पैदा हो गई है।

बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को तानाशाह करार दिया था। इसके बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि क्या मैंने ऐसा कुछ कहा था? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई टिप्पणी मैंने की थी।

Created On :   28 Feb 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story