Pahalgam Attack: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारत को दी गीदड़ भभकी, कहा- एकजुट होकर अपने देश का करेंगे बचाव

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारत को दी गीदड़ भभकी, कहा- एकजुट होकर अपने देश का करेंगे बचाव

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मौजूद पहलगाम के एक मैदान में मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने 28 लोगों को मार गिराया है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा और घातक हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक सगंठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

    इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से कोई हमला या धमकी दी गई, तो पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर अपने देश का बचाव करेंगे। फवाद हुसैन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने यह कहा कि पाकिस्तान की राजनीति में भले ही विभाजन हो, लेकिन एक राष्ट्रीय संकट के समय पूरा देश एकजुट हो जाता है।

    जानें फवाद हुसैन ने क्या बोला

    पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता जारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के प्रमुख दल देश के बचाव के लिए एकजुट होकर खड़े रहेंगे। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध लोगों का स्केच जारी किया है। जिनका नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा है। बताया जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तानी नागरिक है।

    Created On :   23 April 2025 10:44 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story