Pahalgam Attack: सिंधु जल समझौता रद्द होने पर पाकिस्तान के नेताओं में दिखी बौखलाहट, कहा- हर बूंद पर हमारा अधिकार

- भारत ने किया सिंधु जल समझौता रद्द
- पाकिस्तान के नेताओं में दिखी बौखलाहट
- कहा- हर बूंद पर हमारा अधिकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है। भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है। पाकिस्तान ने इसे 'जल युद्ध' और अवैध कदम करार दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ऐसी संधि से सीधे तौर पर बाहर नहीं हो सकता है। इसमें विश्व बैंक जैसे वैश्विक संगठन शामिल हैं।
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अवैस लेघारी ने ट्वीट किया- भारत द्वारा सिंधु जल संधि को लापरवाही से रद्द करना जल युद्ध का एक कृत्य है। यह एक कायरतापूर्ण अवैध कदम है। हर बूंद पर हमारा अधिकार है। हम कानूनी, राजनीतिक और वैश्विक रूप से पूरी ताकत से इसकी रक्षा करेंगे।
ऊर्जा मंत्री अवैस लेघारी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) ने पर्यटन केंद्र पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों का आकलन करने के लिए एक बैठक की थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अवैस लेघारी ने कहा कि ट्रीटी खत्म करना वॉटर वॉरफेयर है और ये कायरतापूर्ण और गैरकानूनी कदम है।
हर बूंद पर हमारा हक- पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अवैस लेघारी
लेघारी ने कहा- सिंधु नदी की हर बूंद पर हमारा हक है और हम इसे बचाने के लिए पूरी जान लगा देंगे, उसके लिए चाहे कानूनी, राजनीतिक या वैश्विक कदम उठाना पड़े।' पाक विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी प्रतिक्रिया दी है और भारत के एक्शन को अनुचित बताया है।
इशाक डार ने कहा- पहलगाम हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का कोई सबूत नहीं है और इस तरह भारत का अपना गुस्सा जाहिर करना, अनुचित है। इशाक डार ने कहा कि भारत सरकार के फैसले बगैर सोचे-समझे लिए गए प्रतीत होते हैं, जो अपरिपक्व और अभिमान से भरे हुए हैं।
Created On :   24 April 2025 5:14 PM IST