गाजा-हमास जंग: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर किए मिसाइल हमले

- हूतियों ने अभी तक नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
- अमेरिका द्वारा हूतियों पर मार्च से ही किए जा रहे हमले
- इजराइल के हाइफा, क्रयोट और अन्य इलाकों में बजे सायरन, लोगों में दहशत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को इजराइल पर मिसाइल से अटैक किया है।हूतियों ने इजराइल पर हमला ऐसे समय में किया है जब जब अमेरिका द्वारा लगातार हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया जा रहा है। हूतियों के हमलों के चलते इजराइल के हाइफा, क्रयोट और अन्य इलाकों में सायरन बजने लगे , जिससे लोगों में डर और दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित ठियो पर पहुंच गए। इजराइली सेना ने हूती हमलों के जानकारी देते हुए कहा हमले में किसी नुकसान की खबर नहीं है और संभवतः मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया गया।
अमेरिका द्वारा हूतियों पर बीती 15 मार्च से ही हमले किए जा रहे हैं। इसके बावजूद हूती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने भी अभी तक इजराइल पर हूतियों के हमले को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि अमेरिका द्वारा हूतियों पर किए गए हमलों में कितने लोग मारे गए हैं और किन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। हूतियों द्वारा भी हमलों को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
हालांकि हूतियों ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हूतियों द्वारा इजराइल के गाजा पर हमले के विरोध में लाल सागर इलाके में अतंरराष्ट्रीय व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया रहा है। इसी के चलते अमेरिका ने हूतियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है, जिसमें कई बार यमन में हूतियों के ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमले किए।
हूतियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। नवंबर 2023 से इस साल जनवरी तक हूतियों ने लाल सागर में 100 से अधिक व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया और दो जहाजों को डुबो दिया। इस दौरान चार नाविक मारे गए। इन हमलों के चलते लाल सागर इलाके में अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हुआ।
Created On :   23 April 2025 9:48 AM IST