अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय शिक्षा विभाग को बंद करने वाले कार्यकारी आदेश पर किए साइन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय शिक्षा विभाग को बंद करने वाले कार्यकारी आदेश पर किए साइन
  • साइन करने से पहले एक स्कूल पहुंचे ट्रंप
  • ट्रंप ने स्कूल में छात्रों से आदेश पर हस्ताक्षर करने को पूछा
  • भाग्यशाली बताते हुए ट्रंप ने कहा अच्छा साबित होगा आदेश

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय शिक्षा विभाग को बंद करने वाले कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए है। आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप एक विद्यालय में गए थे।

ट्रंप ने स्कूली छात्रों से कार्यकारी आदेश पर साइन करने से पहले पूछा ,क्या मुझे हस्ताक्षर करने चाहिए। इस पर बच्चों ने सहमति दर्ज कराते हुए हां कहा। इसके बाद ट्रंप ने हस्ताक्षर किए। इसे लेकर उन्होंने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने ऐसे आदेश पर साइन किए जो आगामी समय में यूएस के लिए अच्छा साबित होगा। ट्रंप ने सइन करने के लिए अपनी जेब से एक विशेष पेन निकाला और उस पर साइन किए। शिक्षा विभाग को खत्म करना ट्रंप के चुनावी वादों में एक था। शिक्षा विभाग में 1400 कर्मचारी कार्यरल थे।

आपको बता दें अमेरिका के दोबारा निर्वाचित हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक -एककर बड़े फैसले ले रहे है। हालांकि उनके कुछ फैसले पर न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई है। हालही में कुछ दिनों से खबर मिल रही थी कि ट्रंप प्रशासन अब अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा था। ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई थी।

विभाग को पूरी तरह खत्म करने के लिए कांग्रेस की कार्रवाई से गुजरना पडे़गा। क्योंकि 1978 में कांग्रेस ने शिक्षा विभाग को एक कैबिनेट-स्तरीय एजेंसी के रूप में स्थापित किया। ट्रंप प्रशासन शिक्षा विभाग को बंद करने के पीछे की वजह माता-पिता, राज्यों और समुदायों को सशक्त करना है। जिससे स्टूडेंट के नतीजों में सुधार होगा। आपको बता दें स्कूलों के संघीय वित्त पोषण कार्यक्रमों की निगरानी करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों की संख्या भी ट्रंप ने कम कर दी।

Created On :   21 March 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story