अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूतियों पर हमले का एक वीडियो जारी किया

- ईरान पर दबाव बनाने का प्रयास
- यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले जारी रहेंगे
- लाल सागर के होदेदा में हुए हमले में चार लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूतियों पर हमले का एक वीडियो जारी किया है। ये वीडियो करीब 25 सेकेंड है।अमेरिकी हमलों में कई हूती विद्रोहियों की मौत हो गई। वीडियो में साफ तौर पर ड्रोन या विमान से हमले होना सामने आ रहे है।
यमन में अमेरिका के हवाई हमले जारी हैं। ट्रंप के साझा किए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक गोलाकर आकृति में खड़े हैं और अचानक वे एक हमले का शिकार हो जाते है। इस वीडियो के साथ ट्रंप ने लिखा है कि उफ ये हूती हमला नहीं करेंगे। वे फिर कभी हमारे जहाज़ नहीं डुबोएंगे।
आपको बता दें ट्रंप सरकार के हूतियों पर हमले लगातार जारी है। यमन की राजधानी सना में अमेरिकी सैन्य विमान हूतियों के अड्डों को निशाना बना रहे हैं। हूतियों पर लागातार हमले करके यूएस ईरान के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।
अमेरिका ने बुधवार को यमन के हूती विद्रोही-नियंत्रित इलाकों में हवाई हमले किए थे। हूती विद्रोहियों का कहना है कि लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदा के पास हुए यूएस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक वे लाल सागर में अमेरिकी व्यापारिक जहाजों पर हमले बंद ना कर दें।
Created On :   5 April 2025 10:31 AM IST