अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में एलन मस्क और उनका छोटा बेटा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में एलन मस्क और उनका छोटा बेटा
  • ओवल ऑफिस में मस्ती करता दिखा लिटिल एक्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • मस्क के कंधे पर बैठा रहा छोटा बेटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एलन मस्क पहुंचे थे। अरबपति कारोबारी मस्क के साथ उनके साथ उनका छोटा बेटा भी था। मस्क का छोटा बेटा इतनी अहम बैठक में अपने पिता के कंधे पर सवार होकर मस्ती कर रहा था। मस्क का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में 4 साल का मासूम अपने पिता एलन मस्क के कंधों पर उनकी नकल करता हुआ दिखाई दे रहा है। छोटा मस्क इस दौरान मीडियाकर्मियों को हंसाने के साथ साथ राष्ट्रपति और मस्क के संबोधन के दौरान इधर-उधर भी घूमता देखा गया।

अरबपति कारोबारी मस्क का छोटा बेटा ओवल ऑफिस में खूब मस्ती करता दिखा। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप फेडरल वर्क फोर्स को नया रूप देने वाले एक आदेश पर साइन कर रहे थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने बच्चे को एक ग्रेट पर्सन और उच्च बुद्धिमता वाला बताया। सभा से साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छोटे बच्चे की प्यारी और क्यूट एक्टिविटि ने सबका ध्यान अपनी खींचा।

अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की, एलन की पोस्ट में छोटा मस्क अपने पिता के कंधे पर बैठा नजर आ रहा है। यूजर्स इस में ट्रम्प के साथ लिटिल एक्स की तस्वीर की तुलना जेएफके और उनके बेटे की पुरानी तस्वीर से की गई है।

Created On :   12 Feb 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story