संसद शीतकालीन सत्र: एक बार फिर दिखा प्रियंका का फिलिस्तीन प्रेम, खास बैग के साथ पहुंची संसद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
- प्रियंका गांधी संसद परिसर में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची
- कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
- पहले भी कई बार फिलिस्तीन का समर्थन कर चुकी हैं प्रियंका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश पर दिए भाषण के अलावा अपने एक खास बैग से भी सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में एक बैग लेकर पहुंची, जिस पर Palestine (फिलिस्तीन) लिखा हुआ था। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस बैग के माध्यम से प्रियंका ने एक बार फिर फिलिस्तीन का समर्थन करते नजर आई हैं।
जो बैग प्रियंका संसद लेकर पहुंची थीं, उस पर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के प्रतीक चिन्ह भी बने हुए थे, जिसमें तरबूज भी था जो कि फिलिस्तीन में प्रतिरोध का प्रतीक है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया हो। इससे पहले भी फिलिस्तीन के समर्थन में आगे आई हैं वहीं गाजा में लगातार हमले करने के लिए उन्होंने इजराइल सेना की आलोचना की है। संसद परिसर में बैग लेकर घूमती प्रियंका गांधी की तस्वीर को कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
फिलिस्तीनी राजदूत से की थी मुलाकात
हाल ही में प्रियंका ने भारत दौरे पर आए फिलिस्तीन के राजदूत अबेद एलराज़ेग अबू जाजर के साथ मुलाकात की थी। फिलिस्तीनी राजदूत ने उन्हें वायनाड लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी थी। राजधानी दिल्ली स्थित प्रियंका के आवास पर बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई थी।
इस मुलाकात में भी प्रियंका का फिलिस्तीन प्रेम साफ तौर पर झलका था। उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों की आजादी की मांग का समर्थन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीनी राजदूत ने उनसे कहा था कि भारत को गाजा में युद्ध विराम की वकालत करने और युद्धग्रस्त पट्टी के पुनर्निर्माण में सहायता करने में भूमिका निभाने की जरूरत है।
इजराइल हमले की कई बार कर चुकी हैं आलोचना
प्रियंका गांधी गाजा में इजरायल एक्शन की कई बार आलोचना कर चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने गाजा में सैन्य अभियानों के दौरान इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इस साल की शुरुआत में भी उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा को लेकर किए गए फैसलों की निंदा की थी, साथ ही दुनियाभर के देशों से ऐसा करने की अपील की थी।
Created On :   16 Dec 2024 3:31 PM IST