बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस बढ़ा रहे है शेख हसीना की मुश्किलें, रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने कि लिए इंटरपोल से साधा संपर्क

मुहम्मद यूनुस बढ़ा रहे है शेख हसीना की मुश्किलें, रेड कॉर्नर नोटिस  जारी करवाने कि लिए  इंटरपोल से साधा संपर्क
  • बांग्लादेश में जारी हो चुके गिरफ्तारी वारंट
  • 77 वर्षीय शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं
  • ढाका में उग्र छात्र आंदोलन ने हसीना के शासन को किया था खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मुहम्मद यूनुस पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें लगातार बढ़ा रहे है। बांग्लादेश पुलिस ने शेख हसीना पर शिकंजा कसने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

द डेली स्टार के मुताबिक, NCB ऐसे अनुरोधों को न्यायपालिकों , लोक अभियोजकों या जांच एजेंसियों की अपीलों के आधार पर प्रोसेस में लाता है। रेड नोटिस का इस्तेमाल इंटरपोल द्वारा किसी व्यक्ति की अस्थायी गिरफ्तारी के लिए किया जाता है, ताकि प्रत्यर्पण या अन्य कानूनी प्रक्रिया की जा सके। इंटरपोल विदेशों में रह रहे भगोड़ों का पता लगाने में हेल्प करता है और एक बार पुष्टि हो जाने पर संबंधित अधिकारियों को जानकारी साझा की जाती है।

मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) ने इंटरपोल से 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। इस लिस्ट में शेख हसीना का नाम भी शामिल है।

बांग्लादेश में 8 अगस्त को यूनुस के पद संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों, सैन्य और नागरिक अधिकारियों के खिलाफ 'मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार' के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। पिछले साल भी बांग्लादेश पुलिस ने हसीना और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप व इंटरपोल की मदद लेने का अनुरोध किया था।

आपको बता दें बांग्लादेश में हिंसक छात्र प्रदर्शनों के चलते 77 वर्षीय शेख हसीना ने पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत की शरण ली। इस उग्र आंदोलन ने अवामी लीग (एएल) के 16 साल के शासन को समाप्त कर दिया था।

Created On :   20 April 2025 9:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story