प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा: फ्रांस से अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

फ्रांस से अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात
  • प्रधानमंत्री अमेरिका दौरा के लिए हुए रवाना
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात
  • फ्रांस से अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उन्हें सी ऑफ करने पहुंचे। अमेरिका में पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

फ्रांस दौरे पर रहे पीएम मोदी

इससे पहले फ्रांस के दौरे के दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की हिस्सा लिया। साथ ही, भारत ने इस समिट की सह-अध्यक्षता भी की। फ्रांस यात्रा के दौरान मैक्रों के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय चर्चा भी की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस से मारसेई की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति विमान में द्विपक्षीय चर्चा की। विदेश सचिव ने बताया कि भारत-फ्रांस के संबंधों ने पूरी तरह से नई ऊंचाइयों को छुआ है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि धन्यवाद फ्रांस! एक उत्पादक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार।

Created On :   12 Feb 2025 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story