शी चिनफिंग ने आधुनिक बुनियादी संरचना के निर्माण पर बल दिया
- आर्थिक व सामाजिक विकास का अहम स्तंभ
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त व अर्थव्यवस्था समिति की 11वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में चौतरफा तौर पर बुनियादी संस्थापनों के निर्माण की मजबूती का अध्ययन किया गया।
शी चिनफिंग ने बल दिया कि बुनियादी संस्थापन आर्थिक व सामाजिक विकास का अहम स्तंभ है। हमें आधुनिक बुनियादी संस्थापन व्यवस्था का निर्माण करना चाहिए ताकि आधुनिक समाजवादी देश के संपूर्ण निर्माण के लिए मजबूत नींव डाली जाए।
इस बैठक में कहा गया कि इधर के दस सालों में चीन ने महत्वपूर्ण वैज्ञानिक व तकनीकी संस्थापन, जल संरक्षण परियोजना, यातायात केंद्र, सूचना के बुनियादी संस्थापना और राष्ट्रीय रणनीतिक भंडारण में सिलसिलेवार विश्व स्तरीय उपलब्धियां हासिल कीं और बुनियादी संस्थापनों के समग्र स्तर में युगांतर छलांग पूरी की गयी। लेकिन हमें यह समझना है कि वर्तमान बुनियादी संस्थान राष्ट्रीय विकास और सुरक्षा गारंटी की मांग के अनुरूप नहीं हैं। बुनियादी संस्थापनों के निर्माण की मजबूती राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी, घरेलू बृहद चक्र सुगम बनाने, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोहरे चक्र को बढ़ाने, घरेलू मांग के विस्तार, गुणवत्ता विकास बढ़ाने के लिए बड़ा महत्व रखती है। इस बैठक में यातायात, ऊर्जा, जल संरक्षण जैसे बुनियादी संस्थापनों के निर्माण पर जोर दिया गया।
(आईएएनएस)
Created On :   27 April 2022 5:31 PM IST