दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 लाख के पार

Worldwide death toll from corona has crossed 6 million: WHO
दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 लाख के पार
डब्ल्यूएचओ दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 लाख के पार
हाईलाइट
  • दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 लाख के पार : डब्ल्यूएचओ

डिजिटल डेस्क, जिनेवा। वैश्विक कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 60 लाख को पार कर मंगलवार तक 6,004,421 तक पहुंच गई है। ये जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साझा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि वैश्विक स्तर पर अबतक कोरोना के 446,511,318 मामले सामने आए जबकि 6,004,421 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में 7.8 करोड़ से ज्यादा सक्रिय मामलों और 951,348 मौतों के साथ पुष्टि किए गए मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 17.6 प्रतिशत और 15.8 प्रतिशत है।

अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील हैं, जहां कोरोना मामलों की संख्या 4.2 करोड़ और 2.9 करोड़ से ज्यादा है, साथ ही साथ 515,210 और 652,143 मौतें भी दर्ज की जा चुकी हैं।

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के संदर्भ में अमेरिका और यूरोप ने अब तक क्रमश: 1.48 करोड़ और 1.83 करोड़ से ज्यादा पुष्ट मामले सामने आए है। दोनों क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या 2,649,627 और 1,891,911 हो चुकी है।

आईएएनएस

Created On :   9 March 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story