अमेरिका में ओमिक्रॉन मामलों में आया उछाल, रद्द की गई एयरलाइंस की उड़ानें
- यह सभी उड़ाने आगे भी रद्द ही रहेंगी
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच डेल्टा एयर लाइन्स, यूनाइटेड एयरलाइंस, जेटब्लू एयरवेज और अमेरिकन एयरलाइंस ने क्रिसमस के दिन संयुक्त रूप से 750 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी। यह सभी उड़ाने आगे भी रद्द ही रहेंगी। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स के अनुसार सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को यूएसए टुडे की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सभी चार एयरलाइनों ने कहा कि उनके कर्मचारियों में ओमिक्रॉन के मामले आए है, जिसकी वजह से उन्होंने उड़ानें रद्द कर दी है।
एक बयान में, डेल्टा एयर लाइन्स ने कहा कि देश के कुछ क्षेत्रों में खराब मौसम और ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रभाव के कारण यह फैसला लिया गया है। एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में रविवार को कहा गया कि वैसे छुट्टियों में यात्राओं को रोकना व्यवसाय को नुकसान पहुंचाना हैं लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोरोना मामलों में तेजी से उछाल की वजह से सैकड़ों उड़ानें रद्द की गई हैं साथ ही कई प्रमुख एयरलाइंस कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं।
सीएनएन ने कहा कि प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों ने रविवार को सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि कर्मचारी और चालक दल ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए। अब तक लगभग 700 उड़ानें रद्द कर दी गई जबकि अन्य 1,300 उड़ानें रविवार को देरी से पहुंची। डेल्टा एयर लाइन्स ने कहा कि वह जल्द ही तकरीबन 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द करेगा। यूनाइटेड एयरलाइंस ने कर्मचारियों की कमी के कारण रविवार को लगभग 100 प्रमुख उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि इसके लगभग 25 प्रतिशत ग्राहक ने पहले ही टिकट बुक कर लिए हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   27 Dec 2021 11:05 AM IST