PAK की अपील पर आतंकी हाफिज सईद को UN से राहत, निकाल सकेगा बैंक से पैसा
- हाफिज सईद अब अपना घर चलाने के लिए बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकेगा
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अपील के बाद वैश्विक आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र से बड़ी राहत मिली है। हाफिज सईद अब अपना घर चलाने के लिए बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकेगा। आतंकी सईद को राहत दिलाने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सामने गुहार लगाई थी और सईद को अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी। पाक की अपील पर संयुक्त राष्ट्र की समिति ने रोजमर्रा के खर्चों के लिए हाफिज सईद को खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।
Pak approaches UNSC to allow release of monthly expenses for terrorist Hafiz Saeed, committee allows request
— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/3hXh7rVFBJ pic.twitter.com/w16k5Sb3Bm
बता दें कि, हाफिज सईद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है। हाफिज के जब्त बैंक खाते से हर महीने 1.50 लाख रुपये पेंशन देने की गुहार लगाई गई है।
Created On :   26 Sept 2019 4:25 AM GMT