CoronaVirus: कोरोना का खौफ, ट्विटर ने 5000 कर्मियों को घर से काम करने को कहा

Twitter asked all 5000 workers to work from home
CoronaVirus: कोरोना का खौफ, ट्विटर ने 5000 कर्मियों को घर से काम करने को कहा
CoronaVirus: कोरोना का खौफ, ट्विटर ने 5000 कर्मियों को घर से काम करने को कहा
हाईलाइट
  • ट्विटर ने सभी 5000 कर्मियों को घर से काम करने को कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (कोविड-19) के नए-नए स्थानों पर फैलने की खबरों के बीच ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5,000 कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने कर्मियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने कर्मियों पर गैर-जरूरी यात्रा करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। प्लेटफॉर्म ने कहा कि अमेरिका में कंपनी के कार्यालय ऐसे कर्मियों के लिए खुले रहेंगे, जिन्हें कार्यालय जाना जरूरी लग रहा है।

Delhi: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- पहले देश, फिर दल

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, हम दुनियाभर के अपने ऐसे कर्मियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो घर से काम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य हमारे तथा हमारे आसपास की दुनिया में कोविड-19 के फैलने की संभावना कम से कम करना है। हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में ट्विटर के कर्मियों के लिए घर से काम करना अनिवार्य कर दिया गया है।

Delhi Violence: हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख यूपी से गिरफ्तार

 

Created On :   3 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story