न्यूयॉर्क में फिर बिगड़े हालात, नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 'डिजास्टर इमरजेंसी' लागू
- अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में गवर्नर ने "डिजास्टर इमरजेंसी" की घोषणा कर दी है। क्योंकि, संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इसकी जरुरत थी। गवर्नर ने संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा को देखकर ये आदेश दिया।
गवर्नर का आदेश
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने अपने आदेश में लिखा,"मैं, कैथी होचुल, न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर, संविधान और न्यूयॉर्क राज्य के कानूनों द्वारा मुझमें निहित अधिकार के आधार पर, कार्यकारी कानून के अनुच्छेद 2-बी की धारा 28 के अनुसार मैंने पाया कि न्यूयॉर्क राज्य में एक आपदा आई है, जिसके लिए प्रभावित स्थानीय सरकारें पर्याप्त रूप से प्रतिक्रिया में असमर्थ हैं, और मैं 15 जनवरी 2022 तक पूरे न्यूयॉर्क राज्य के लिए एक राज्य आपदा आपातकाल की घोषणा करती हूं।"
कैसी है हालात
बता दें कि, न्यूयॉर्क की हालात काफी खराब हो गई है। अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमण का प्रभाव न्यूयॉर्क में ही है। पिछले 24 घंटों में 5 हजार 785 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है और अब तक सिर्फ न्यूयॉर्क राज्य में कुल 58 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 28 लाख है।हालांकि, राहत की बात ये है कि, लगभग 23 लाख 26 हजार लोग रिकवर हो चुके है। लेकिन, अब भी 4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस है। कुछ समय पहले यहां के हालात सुधर गए थे और लगा कि सब कुछ कंट्रोल हो गया। लेकिन, अब स्थिति भयानक हो गई है, जिसे देखकर गवर्नर कैथी होचुल ने पूरे राज्य नें आपातकाल घोषित कर दिया है।
Created On :   27 Nov 2021 10:29 AM IST