ढाका में गर्ल्स कॉलेज बनाएंगे स्वराज पॉल

Swaraj Paul to set up Girls College in Dhaka
ढाका में गर्ल्स कॉलेज बनाएंगे स्वराज पॉल
ब्रिटिश ढाका में गर्ल्स कॉलेज बनाएंगे स्वराज पॉल
हाईलाइट
  • भारतीय मूल के स्वराज पॉल

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्डस में भारतीय मूल के स्वराज पॉल ने ढाका में एक गर्ल्स कॉलेज बनाने के लिए निवेश करने का ऐलान किया है।

उन्होंने आईएएनएस को बताया कि लंदन में एक बैठक के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस बारे में चर्चा हुई है। स्वराज पॉल ने अगस्त 1975 में ढाका के तख्तापलट से बचाने के लिए तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्देश पर हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को लंदन भेज दिया था।

पॉल ने कहा, उस समय उनका जीवन काफी खतरे में था और ऐसी स्थिति में वे बांग्लादेश वापस नहीं जा सकते थे। 91 वर्षीय पॉल ने कहा, मैंने हसीना से लगभग एक घंटे बात की, जिसमें हमने बीते दिनों को याद किया।

बता दें, हसीना महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन में हैं, जिनका 8 सितंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। शेख रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीकी, एक उभरती हुई ब्रिटिश राजनेता हैं, जो हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर पार्टी की सांसद हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Sept 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story