कोरोना के कारण विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में आई गिरावट
By - Bhaskar Hindi |24 Dec 2021 11:25 AM IST
दक्षिण कोरिया कोरोना के कारण विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में आई गिरावट
हाईलाइट
- छात्रों की संख्या 2 साल पहले की तुलना में 41 फीसदी कम हुई
डिजिटल डेस्क, सियोल। कोरोना महामारी के बीच 2020 में विदेशों में पढ़ने वाले दक्षिण कोरियाई छात्रों की संख्या 2 साल पहले की तुलना में 41 फीसदी कम हो गई है। यह आंकड़ा शुक्रवार को सामने आया।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियाई प्रवासियों पर विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल के अंत में विदेशों में 171,343 दक्षिण कोरियाई छात्र थे, जो 2018 के अंत में दर्ज की गई 293,157 संख्या से कम है।
इसी समय में विदेशों में दक्षिण कोरियाई लोगों की कुल संख्या 6.53 प्रतिशत से गिरकर 25.1 लाख हो गई, जो स्पष्ट रूप से वायरस की स्थिति से प्रभावित हुई है।
(आईएएनएस)
Created On :   24 Dec 2021 4:31 PM IST
Next Story