पाकिस्तान के इतिहास में सबसे कम दिन सत्ता में रहने वाली सरकार होगी शहबाज की: पूर्व गृह मंत्री
![Shahbazs government will be in power for shortest number of days in Pakistans history: Former Home Minister Shahbazs government will be in power for shortest number of days in Pakistans history: Former Home Minister](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/04/841415_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |26 April 2022 8:45 AM IST
पाकिस्तान पाकिस्तान के इतिहास में सबसे कम दिन सत्ता में रहने वाली सरकार होगी शहबाज की: पूर्व गृह मंत्री
हाईलाइट
- इस्लामाबाद रैली पूरी दुनिया को चकित कर देगी
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने देश की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक और परेशानी भरा बताते हुये कहा है कि शहबाज शरीफ की मौजूदा सरकार पाकिस्तान के इतिहास में सबसे कम दिन सत्ता में रहने वाली सरकार होगी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक आवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख राशिद अहमद ने ट्वीट करके कहा कि जिन लोगों को जेल में होना चाहिये था, वे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये जा रहे हैं और जिनका देश द्वारा सम्मान करने की जरूरत थी, उन पर सवाल उठाये जा रहे हैं। उन्होंने शहबाज शरीफ पर तंज करते हुये कहा कि साम्राज्यवादी ताकतों के एजेंट अपने गंदे कारनामे कर रहे हैं। राशिद अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इस्लामाबाद रैली पूरी दुनिया को चकित कर देगी।
(आईएएनएस)
Created On :   25 April 2022 2:31 PM IST
Next Story